Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर में नगर पंचायत क्‍लर्क को पीटने मामले में खड्डा के थानेदार...

कुशीनगर में नगर पंचायत क्‍लर्क को पीटने मामले में खड्डा के थानेदार सस्पेंड

50
0

कुशीनगर में नगर पंचायत क्‍लर्क को पीटने मामले में खड्डा के थानेदार सस्पेंड

उपेंद्र कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर के खड्डा नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक को पुलिसकर्मियों ने उसके कार्यालय पहुंच कर बुरी तरह से पीट दिया। वजह यह थी कि एसओ खड्डा के शौचालय की टंकी कहने के बाद भी साफ नहीं हुई थी। चेयरमैन व ईओ के साथ नपं के कर्मचारियों ने आंदोलन की धमकी दी तो एसपी ने जांच के बाद एसओ खड्डा को सस्पेंड कर दिया है।   खड्डा थानेदार राम आशीष यादव के सरकारी आवास की टंकी चोक हो गयी थी। उन्होंने नगर पंचायत से इसे साफ कराने को कहा था। पर्ची  कटाने की औपचारिकता भी पूरी कर ली थी। शुक्रवार की शाम जब पुलिस ने नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक से इस संबंध में पूछताछ की तो फोन पर नोंक झोंक हो गई। फिर क्या था, पुलिस को गुस्सा आ गया।

एसओ के निर्देश पर नपं कार्यालय पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ लिपिक राजेन्द्र गुप्ता को पीट दिया। बीच बचाव करने पर कम्प्यूटर आपरेटर विजय यादव को भी पुलिस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। सूचना मिलते ही ईओ देवेश मिश्र समेत सभासद रोहित चौहान, सिराज अहमद, विनोद यादव, महादेव चौधरी व मिंटू डालमिया, जितेंद्र मिश्र, गोली सिंह आदि पहुंच गये। दोनों कर्मचारियों को सीएचसी पर ले जाकर डाक्टरी परीक्षण कराया।

ईओ ने अफसरों को मामले की जानकारी दी। रात में ही एसडीएम को मामले की जांच के लिए भेजा गया। उधर सीएचसी से वरिष्ठ लिपिक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने एसओ को सस्पेंड कर दिया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।