Home उत्तर प्रदेश अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन के क्रम में गिरफ्तारी

अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन के क्रम में गिरफ्तारी

43
0

[object Promise]

लखनऊ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ के श्री कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन में अपराध बा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी श्री सुरेंद्र चंद्र रावत तथा क्षेत्राधिकारी कृष्णा नगर श्री अमित कुमार राय एवं प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश सिंह राबत थाना बन्थरा के कुशल निर्देशन में थाना बन्थरा की पुलिस टीम द्वारा रोकथाम जुर्म करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

इस दौरान मुकदमा संख्या 327/19 धारा 283/286/34/394/427आई पी सी मु०अ०स० 328/19धारा147/149/323/341/353/427/504/506/आई पी सी व ClAACT मे वाछिंत मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी आज दिनांक 22/8/19/कोसमय करीब 12:30पर नगवा नाला रमचौरा रोड पर ग्रिफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया जिसमें मा० न्यायालय के आदेशानुसार अब अभियुक्तों को वाहनों की नुकसान की भरपाई की जाएगी पुलिस की पूछताछ करने के बाद अभियुक्तों ने बताया कि विद्यार्थी अंबालिका इंस्टिट्यूट में पढ़ता था और बन्थरा का रहने वाला है अभिषेक एवं दूसरा छात्र अभय दुबे मानस नगर के रहने वाले हैं इनके बताने के अनुसार अभय दुबे का झगड़ा अभिषेक बन्थरा से पूर्व में हुआ था उसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम

(1) विशाल सिंह सन ऑफ लाखन सिंह निवासी उमेद खेडा थाना बंथरा लखनऊ
(2) हिमांशु सिंह सन ऑफ शिवमंगल सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह पहाड़पुर थाना बन्थरा लखनऊ

बरामदी का बिबरण
(1) 6000 रुपए माल मशरूम का संबंधित मुकदमा संख्या327/19 थाना बन्थरा अभियुक्त विशाल सिंह चौहान से
(2) 4000 रुपए बरामद किए संबंधित मुकदमा संख्या327/19 थाना बन्थरा विवाह हिमांशु सिंह

(1) उ०नि०नीरज कुमार
(2)उ०नि० बद्री राम
(3)हेक०1002रामरतन
(4)क०5817 चंद्रशेखर

केके चौधरी क्राइम मंडल प्रभारी दैनिक लाइव न्यूज़ 24 लखनऊ

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।