Home उत्तर प्रदेश उपजिलाधिकारी ने लगायी चौपाल।

उपजिलाधिकारी ने लगायी चौपाल।

69
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

बल्दीराय-सुलतानपुर।।क्षेत्र की ग्राम पंचायत हेमनापुर के प्राथमिक बिद्यालय महमूदपुर के प्रागण में उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह की अध्यक्षता में चौपाल लगा कर ग्राम पंचायत के लोगों की समस्या सुनी गई और उपजिलाधिकारी ने मौजूद लोगों को जरुरी दिशा र्निेदेश भी दिया।

चौपाल में मुख्य रुप से नायब तहसीलदार अमर नाथ पाल कानूनगो जितेन्द्र सिह, जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि सालिक राम यादव ,लेखपाल कमलेश यादव ,सुखराज यादव,सन्तराम यादव ने चौपाल में समस्या सुनी। उपजिलाधिकारी ग्रामीणो से पूछ-पूछ कर नोट कर रही थी कि जिसके पास घर नही है । या फिर घर बनाने की जगह भी नही है या फिर घर जर्जर है । जिसके पास राशन कार्ड नही है । या पेन्सन या फिर अन्य कोई समस्या है । इसे वे स्वय नोट कर रही थी।समस्या नोट करने के बाद उपजिलाधिकारी श्रीमती सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्वे करवा के जिसके पास घर नही है उन्हे घर दिया जाएगा। और जिनके पास घर बनाने के लिए जगह नही है । उन्हे आवासीय पट्टा दिया जाएगा । राशन कार्ड के लिए उन्होंने कहा की तहसील बल्दीराय में शुक्रवार व शानिवार को सम्बंन्धि बिभाग के अधिकारी कर्मचारी राशन कार्ड बनाएगें ।उन्होंने जनता से अपील किया कि जिनके राशन कार्ड नही बने है वे लोग तहसील बल्दीराय पहुच कर कार्ड बनवाले ।और जिनके घर मिटटी के है व जर्जर है वह लोग अपने जर्जर घर में न रहे । चौपाल मे जेठू,सुरजदीन, रजपती,राजकुमार,मंजू,मेहरून निशा व अशोक कुमार सहित कई लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।