Home उत्तर प्रदेश मुरादाबाद : प्रशासन पर CM YOGI के अस्पताल निरीक्षण दौरे के दौरान...

मुरादाबाद : प्रशासन पर CM YOGI के अस्पताल निरीक्षण दौरे के दौरान पत्रकारों को इमर्जेंसी वॉर्ड में ‘कैद’ करने का आरोप

25
0

मुरादाबाद : प्रशासन पर CM YOGI के अस्पताल निरीक्षण दौरे के दौरान पत्रकारों को इमर्जेंसी वॉर्ड में ‘कैद’ करने का आरोप

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मुरादाबाद के जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां कई स्थानीय पत्रकार भी पहुंचे लेकिन उन्हें कवरेज से रोक दिया गया। पत्रकारों का आरोप है कि मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेश पर दर्जनों मीडियाकर्मियों को इमर्जेंसी वॉर्ड में बंद कर दिया गया, ताकि वे मुख्यमंत्री से हॉस्पिटल की अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल न पूछ सकें।

इस पूरे मामले पर  जिले के डीएम राकेश कुमार सिंह ने सफाई दी है। सिंह ने कहा कि मीडियाकर्मियों को इमर्जेंसी वॉर्ड में बंद किए जाने की खबरें गलत हैं। उन्होंने कहा, ‘हॉस्पिटल वॉर्ड में 35-40 मीडियाकर्मी आ गए थे।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सीएम योगी के अस्पताल निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर पत्रकारों को वॉर्ड में बंद किए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने सफाई दी है। प्रशासन का कहना है कि पत्रकारों को कमरे में बंद करने की खबरें गलत हैं और हॉस्पिटल में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्रकारों को इमर्जेंसी कॉरिडोर में रोक दिया गया था।

सिंह ने कहा अगर इतनी बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों को इमर्जेंसी वॉर्ड में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ जाने दिया जाता तो इलाज करा रहे मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता। इसलिए उन्हें इमर्जेंसी कॉरिडोर में रोक दिया गया था, ना कि बंद किया गया था।’

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के इमर्जेंसी वॉर्ड में जाने से इंफेक्शन का भी खतरा रहता है, इसलिए जिला प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा। सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए मुख्यमंत्री योगी की योजना में पत्रकारों से बातचीत का कार्यक्रम नहीं था।

उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम में हम किसी एजेंसी के फोटो और विडियो पत्रकार को साथ में रखते हैं, ताकि हॉस्पिटल जैसी महत्वपूर्ण जगह पर अव्यवस्था न फैले और उनके माध्यम से सभी पत्रकारों तक फुटेज और फोटो भी पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि विडियो को लेकर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।