Home उत्तर प्रदेश सांसद स्मृति ईरानी दो दिनों तक अमेठी में रहेंगी व विभिन्न कार्यक्रमों...

सांसद स्मृति ईरानी दो दिनों तक अमेठी में रहेंगी व विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा।

30
0

सांसद स्मृति ईरानी दो दिनों तक अमेठी में रहेंगी व विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा।

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

अमेठी।। सांसद स्मृति ईरानी शनिवार को अमेठी आ रही हैं। स्मृति ईरानी के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत व प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने की भी बात कही जा रही है। स्मृति दो दिनों तक अमेठी में रहेंगी व विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।केंद्रीय वस्त्र तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का जो दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम भाजपा द्वारा जारी किया गया है उसकी मानें तो वे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ दोपहर 12 बजे बरौलिया पहुंचेंगी। यहां दिवंगत भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह के परिजनों से भेंट करेंगी। इसके बाद वे तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के आवास पर पहुंचेंगी। यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।तिलोई के राजा विश्वनाथ शरण इंटर कालेज में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है।

सांसद स्मृति ईरानी दो दिनों तक अमेठी में रहेंगी व विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा।

यहां से निकलकर स्मृति ईरानी जगदीशपुर के मरेचा तेतारपुर गांव पहुंचेंगी जहां जल संरक्षण के लिए बनाए जाने वाले तालाब का श्रमदान कर शुभारंभ करेंगी। यहां से वे मुसाफिरखाना के नेवादा पहुंचेंगी। जहां वृहद गोसंरक्षण केंद्र का शुभारंभ करने के बाद शाम को पार्टी कार्यालय पर जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। स्मृति के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि 22 तारीख का कार्यक्रम जारी हुआ है। अगले दिन का कार्यक्रम शनिवार शाम तक जारी किया जाएगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।