Home व्यापार पीलीभीत जिला अधिकारी द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से लिये गए लॉक...

पीलीभीत जिला अधिकारी द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से लिये गए लॉक डाउन के जायजे में एक क्लीनिक सील

50
0

[object Promise]

पीलीभीत कोविड-19’ संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये आज जिलाधिकारी  वैभव श्रीवास्तव द्वारा लाॅक डाउन निरीक्षण किया गया। आज निरीक्षण के दौरान माधौटांड़ा रोड़ स्थिति ग्राम कल्यानपुर में योगेश देवल व कृष्ण कुमार द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक चलाई जा रही थी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर क्लीनिक पर छापामार अवैध रूप से रखी दवाईयां पाई गई। जो लोगों को एक्सपायर्ड दवाई मरीजों को दी जा रही थी मेडिकल टीम बुला कर क्लीनिक सील कर दी गई हैं।

 

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीएम चतुर्वेदी व अन्य मेडिकल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान अवैध व एक्सपायर्ड दवाईयां पाई गई। महोदय द्वारा तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी व थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाये।

 

इसके साथ ही साथ नगर क्षेत्र, पीलीभीत में ड्रोन कैमरे के माध्यम से लाॅक डाउन की स्थिति का जायजा लिया गया, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी  श्रीनिवास मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अविनाश चन्द्र मौर्य, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0बी0राम, परियोजना निदेशक  अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।