business

Fixed Deposit Account Close: समय से पहले या मैच्‍योरिटी पर बंद करना चाहते हैं FD अकाउंट?

×

Fixed Deposit Account Close: समय से पहले या मैच्‍योरिटी पर बंद करना चाहते हैं FD अकाउंट?

Share this article
Fixed Deposit Account Close: समय से पहले या मैच्‍योरिटी पर बंद करना चाहते हैं FD अकाउंट?
Stik playstation, gambar berasal pexels

FD Account: बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट न‍िवेशकों के लिए एक पसंदीदा स्‍कीम रही है, जो मौजूदा समय में एक अच्‍छा रिटर्न दे रही है. इसमें पैसा जमा करने पर न‍िवेशकों का पैसा भी सेफ रहता है. बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के तहत न‍िवेशकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक न‍िवेश का विकल्‍प देते हैं. इस स्‍कीम के तहत आप करोड़ों रुपये जमा कर सकते हैं. टेन्‍योर और अमाउंट के हिसाब से अलग-अलग ब्‍याज दिया जाता है. 

वहीं अगर आप वक्‍त से पहले ही इस खाते से पैसा निकालते हैं तो आपसे चार्ज वसूल किया जाता है. हालांकि जब आपकी एफडी मैच्‍योर हो जाती है तो आप इसे न‍िकाल सकते है. इसके अलावा, यह एक साल के लिए रिन्‍यू कर दी जाती है. अगर आपकी भी एफडी मैच्‍योर हो गई है तो आइए जानते हैं किसी एफडी को मैच्‍योरिटी पर और समय से पहले कैसे बंद किया जा सकता है. 

Advertisement
Full post

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में न‍िवेश के दौरान ही बैंक खाते को बंद करने संबंधी जानकारी देते हैं. अगर आपकी एफडी मैच्‍योर हो जाती है तो ब्‍याज की रकम और मूलधन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. वहीं अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग से एफडी खाता ओपन किया था तो इसे बंद करने का प्रोसेस और भी आसान है. बस आपको इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एफडी वाले सेक्‍शन में जाना है और इस खाते को बंद करने का व‍िकल्‍प चुन सकते हैं. 

war ukraina rusia
tech-news

How To Disable Android Phone App Auto Update: अगर आपका भी बिना इस्तेमाल खत्म हो रहा है डेटा, तो स्मार्टफोन में करें यह सेटिंग