Home मनोरंजन मिस्र के ब्यूटी सीक्रेट्स आपको कर सकते है और भी ख़ूबसूरत

मिस्र के ब्यूटी सीक्रेट्स आपको कर सकते है और भी ख़ूबसूरत

32
0

[object Promise]

मिस्र के लोग अपनी खूबसूरती और बेदाग त्वचा के लिए पूरे विशव में जाने जाते हैं. उनकी चेहरे पर अलग तरह का निखार होता है. मिस्र देश के लोगों को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. वहां 40 साल की महिलाओं के चेहरे पर 25 साल की जवां लड़की की तरह निखार होता है. इसके पीछे का कारण उनका लाइफस्टाइल और घर में बनी चिजों का इस्तेमाल करना है. आप भी उनकी तरह नैचुरल निखार पाना चाहते हैं तो मिस्र देश को लोगों के ब्यूटी सीक्रेट्स को कॉपी कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं उनके सुंदरता के पीछे छिपे राज के बारे में :

[object Promise]
maxresdefaul

1. बालों के नारियल तेल

मिस्र की महिलाओं के बाल बहुत लंबे और सिलकी होती है. वह अपने बालों की देखभाल करने पर खासा ध्यान देती है. बालों को संपूर्ण पोषण देने के लिए वहां की अधिकतर महिलाएं नारियल तेल का ही इस्तेमाल करती है. उनका माना है कि बालों  नारियल तेल लगाने से बाल लंबे, घने और काले रहते हैं.

2. स्क्रब के कॉफी का इस्तेमाल
स्किन से डैड स्किन निकालने के लिए वह कॉफी से बने स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं. इसके साथ ही वह घर में बने कॉफी स्क्रब का यूज करती है. कॉफी स्क्रब बनाने के लिए कॉफी पाउडर, 1चम्मच शहद और 1 चम्मच नारियल तेल लें. अब इसको अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद तैयार स्क्रब से चेहरे की सफाई करें.

[object Promise]
Shaima-Al-hammadi-

3. दूध और शहद से स्नान

शहद में एक्सफोलेटिंग और हाइड्रेटिंग गुण पाएं जाते हैं. जो रंगत निखारे का काम करते हैं. बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए मिस्र की महिलाएं नहाने के लिए पानी का नहीं दूध और शहद का इस्तेमाल करती हैं. इस तरह नहाने से त्वचा में कसाव और चमक बनी रहती है.

[object Promise]
Beautiful_Woman_b_07

4. नमक वाले पानी से नहाना
शरीर की डैड स्किन को निकालने के मिस्र की महिलाएं नमक वाले पानी से नहाती है. नमक के पानी से नहाने से त्वचा की मृत कोशिकाओं हटाने के साथ ही त्वचा संबंधी विकारों से भी बचा जा सकता है.

5. शुगर का इस्तेमाल

शरीर के अनचाहे वालों को हटाने के लिए मिस्र की महिलाएं चीनी, नींबू और पानी से बने पेस्ट का इस्तेमाल करती है. इस पेस्ट को लगाने से बाल आसनी से निकल जाते हैं. इसके साथ ही दर्द भी कम होता है.

[object Promise]
shaeli-egypt-people-beauty-immaculate-skin-faith-facial-enlightenment-age-estimation-40-years-women-juvenile-girl-light-lifestyle

6. कसरत
इस के अलावा मिस्र के लोग बॉडी शेप को ठीक रखने के लिए रोजाना कसरत करते हैं. वे रोइंग, फिशिंग, जंपिग जैसी एक्टिविटीज में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं, ताकि उनका शरीर फिट रहे.

Read More : यूपी इन्वेस्टर्स समि‍ट का PM ने किया उद्घाटन, देश के 5000 बड़े उद्योगपति हुए शामिल

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।