Home मनोरंजन VIDEO : अंतरंग दृश्यों से भरी चर्चित फिल्म ‘365 डेज’

VIDEO : अंतरंग दृश्यों से भरी चर्चित फिल्म ‘365 डेज’

35
0

[object Promise]

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान लोगों ने घरों में रहकर खूब फिल्में और वेब सीरीज देखीं। साल 2020 में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी गई पांच फिल्मों में से दो फिल्में ऐसी रहीं जिनकी मूल भाषा अंग्रेजी नहीं थी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रही दक्षिण कोरिया में बनी चार ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म ‘पैरासाइट’ और चैथे नंबर पर रही पोलैंड में बनी फिल्म ‘365 डेज’।

इस फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए नेटफ्लिक्स ने ग्रीन सिग्नल दे दिया। दुनिया भर में तमाम समीक्षकों ने फिल्म ‘365 डेज’ को एक खराब फिल्म बताया था लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म डिजिटल की सबसे हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है।

ये फिल्म एक उभरते माफिया डॉन के एक अनजान युवती के प्रेम में पड़ने की कहानी है। कहानी एक समुद्र तट से शुरू होती है जहां इस माफिया डॉन को ये युवती पहली बार दिखती है। डॉन कुछ समझ पाए उससे पहले ही उस पर हमला होता। वह घायल होता है।

उसका पिता मारा जाता है। पांच साल बाद दोनों फिर मिलते हैं और डॉन इस सुंदर युवती को अगवा कर अपने घर ले आता है। वह उसे प्रताड़ित तो करता है लेकिन एक वादा ये भी करता है कि वह दैहिक संबंध बनाने की पहल अपनी तरफ से नहीं करेगा। हालात बदलते हैं। दोनों एक दूसरे की भावनाएं भड़काने के तमाम जतन करते हैं और फिर एक दिन समंदर में डूबने से डॉन के हाथों बची इस युवती को डॉन से प्यार हो जाता है।

फिल्म ‘365 डेज’ पोलैंड में बनी फिल्म है। और, ब्लांका लिपिंस्का के लिखे इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। ब्लांका ने इस उपन्यास को कथात्रयी के रूप में लिखा है। इस उपन्यास की अगली कड़ियों के नाम हैं, ‘द डे’ और ‘ऑफ्टर 365 डेज’।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।