Home स्वास्थ्य-जीवनशैली दो स्वाभाव के रिश्तेदार होते हैं दो मुँहे सांप, बनाकर रखें दूरी

दो स्वाभाव के रिश्तेदार होते हैं दो मुँहे सांप, बनाकर रखें दूरी

63
0
दो स्वाभाव के रिश्तेदार होते हैं दो मुँहे सांप, बनाकर रखें दूरी

जीवन में अगर सफलता हाथ न लगे तो हर कोई आपकी काबिलयत पर अंगुली उठाता है। कहते हैं अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपना लक्ष्य न बदल कर अपनी नीति में बदलाव करें और ऐसे लोगों के बीच रहें। जो हताश न रहकर हर समय सफल होने और आगे बढ़ने के दृण संकल्प के साथ जीते हैं। क्योंकि संगति आपके विचार बनाती है और आप सकारात्मक विचार के साथ रहेंगे तो यह आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे। वही आज हम आपको उन रिश्तेदारों के विषय में बताने जा रहे हैं जो आपकी असफलता के जिम्मेदार हैं। जो स्वयं तो कुछ कर नहीं पाते लेकिन आपको भी कुछ करने से रोकते हैं। आपके मन में नकारात्मक विचारों का विष घोलते हैं।

जानें कैसे रिश्तेदारों से रखें दूरी:

रिश्तेदरा कभी आपका भला सोचें यह बड़े सालों में सुनने को मिलता है। लेकिन अगर कोई सोच रहा है तो यह वास्तव में सोने पर सुहागा है। लेकिन अगर आपका कोई रिश्तेदार आपने बार-बार आपकी इनकम के विषय में पूछता हो। आपकी इज्जत आपके पैसे और कपड़े देखकर करता है। आपके ज्ञान को नीचा दिखाने का प्रयास करे। आपकी पीठ पीछे आपकी बुराई करे और आपके सकारात्मक प्रयास पर सवाल उठाए। तो उससे त्वरित रूप से दूरी बना लेनी चाहिए। क्योंकि इस स्वभाव के रिश्तेदार कभी आपको सफल होते नहीं देखना चाहते हैं। हां अगर वह कुछ चाहते हैं तो आपकी समाज और परिवार में उपहास करवाना।

अगर आपका कोई रिश्तेदार लगातार झूठ बोलता है। आपके सामने आपके हित की और अन्य के सामने उसके हित की बात करता हो। तो ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें और अपने मन की बात कभी भी इन लोगों से न कहें। क्योंकि यह लोग दो मुँहे सांप की भांति होते हैं। जो सामने से नहीं हमेशा आपको पीछे से डसते हैं और आपके सफलता के मार्ग में रोड़ा बनते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।