Home रोजगार डीयू:- हिंदी पत्रकारिता का डिप्लोमा करना है तो डीयू में करे आवेदन,...

डीयू:- हिंदी पत्रकारिता का डिप्लोमा करना है तो डीयू में करे आवेदन, जाने अंतिम तिथि

46
0

रोजगार: अगर आप पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेकर पत्रकारिता की पढ़ाई करना चाहते हैं। तो आप अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता के एक साल के डिप्लोमा के लिये आवेदन कर सकते हैं। डीयू के दक्षिण परिसर में एक वर्षीय स्नातकोत्तर हिंदी पत्रकारिता डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 

इस पाठ्यक्रम के लिये कोई भी जो स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुका हो वह आवेदन कर सकता है। पाठ्क्रम करने की कोई अधिकतम उम्र नही है। अपने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया है लेकिन आप पत्रकारिता की पढ़ाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2022 से है। आवेदन की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए।
इस पाठ्क्रम के लिए आवेदन करने हेतु आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक में 50 फीसदीं अंक मिले हो। आवेदन प्रपत्र के साथ 450 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (मांग पत्र) लगाना होगा। प्रवेश के लिए स्नातक में प्राप्त अंकों को 80 फीसद और साक्षात्कार को 20 फीसद फीसद दिया जाएगा। अगर आप डीयू से पत्रकारिता करने की इच्छा रखते हैं तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जाने पत्रकारिता में क्या है करियर:

अगर आप मन लगाकर पत्रकारिता की पढ़ाई करते हैं और आपकी पकड़ हिंदी व अंग्रेजी में उम्दा है। आपको तत्कालीन मुद्दों की समझ है और आप बोलने में माहिर है। तो आपको पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद अच्छी जॉब मिल सकती है। आप पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम कमा सकते हैं। पत्रकारिता करके आप मुख्य रूप से समाचार एंकर, कंटेट राइटर, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर, पत्रकार बन सकते हैं। आज के समय मे पत्रकारिता का दायरा बहुत बढ़ गया है और आप अगर मेहनत करने में माहिर हैं तो इस क्षेत्र में आप अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।