Home रोजगार जाने कब से शुरू होगी NEET UG Counselling 2022

जाने कब से शुरू होगी NEET UG Counselling 2022

47
0

शिक्षा– मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG Counselling 2022 के सम्बंध जरूरी जानकारी दी है। MCC ने कहा है कि नीट यूजी काउंसलिंग के लिए जो भी पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार है वह अपने दस्तावेज तैयार कर ले। क्योंकि जल्द ही उनकी काउंसलिंग करवाई जाएगी।

उम्मीद जताई जा रही है कि नीट यूजी की काउंसलिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी। काउंसलिंग से पूर्व उम्मीदवार को नीट परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के साथ काउंसलिंग होगी। सभी को इस लिए पहले से अपने दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी गई है
जानकारी के मुताबिक नीट यूजी काउंसलिंग का पहला राउंड अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है। MCC द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस में कहा गया, ‘जिन उम्मीदवारों ने NTA की वेबसाइट पर खुद को पीडब्ल्यूडी के रूप में रजिस्टर्ड किया है और पीडब्ल्यूडी रिजर्वेशन का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन मोड के माध्यम से नामित नीट विकलांगता प्रमाणन केंद्र में से किसी एक से जारी विकलांगता सर्टिफिकेट हासिल करना होगा।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।