Home रोजगार KVS Recruitment 2022: 13 हजार पदों पर होगी भर्ती, आज से शुरु...

KVS Recruitment 2022: 13 हजार पदों पर होगी भर्ती, आज से शुरु हुए आवेदन

47
0

डेस्क। KVS Recruitment 2022 for 13404 TGT PGT PRT Posts: देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग समेत विभिन्न पदों पर भर्ती खोली हैं। जिसके तहत 13,000 से अधिक पद भरे भी जाने हैं।
इसी कड़ी में ऐसे में अगर आप भी केंद्रीय विद्यालयों में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बड़ा ही सुनहरा मौक़ा है। 
भर्ती के लिए आवेदन भी आज यानी कि 5 दिसंबर से शुरू भी हो गए हैं। ऐसे में इससे संबंधित सभी जानकारी नीचे चेक कर जल्द से जल्द पदों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी इतनी भर्ती
केंद्रीय विद्यालय संगठन, KVS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 13,404 पदों पर भर्ती के माध्यम से भरे भी जा रहे हैं। वहीं इनमें टीचिंग पदों की वैकेंसी कुछ इस प्रकार है-
पीआरटी – 6414
पीआरटी म्यूजिक – 303
पीजीटी – 1409
टीजीटी – 3176
प्रिंसिपल – 239
वाइस प्रिंसिपल – 203
जानिए नॉन टीचिंग पदों के लिए वैकेंसी डिटेल क्या है-
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 702
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 54
वरिष्ठ सेक्रेटेरियल सहायक – 322
हिंदी अनुवादक – 11
सहायक खंड अधिकारी – 156
सहायक इंजीनियर सिविल – 2
वित्तीय अधिकारी – 6
लाइब्रेरियन – 355
असिस्टेंट कमिश्नर – 52
जानिए कैसे करें आवेदन
पदों पर आवोदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट करना पड़ेगा और अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसी के साथ आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास व्यक्तिगत ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर भी होना चाहिए। साथ ही आवेदन पत्र भरने के बाद फ़ोटो, सिग्नेचर एवं अंगूठे की स्कैन्ड की हुई प्रति भी आपको अपलेड करनी होगी।
जानिए कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 दिसंबर 2022 से 26 दिसंबर 2022 तक होनी है।  
जानिए कौन भर सकता है आवेदन
अलग अलग पदों के लिए विभिन्न डिग्रियां शैक्षिक योग्यता के रूप में निर्धारित की गई हैं। जिसकी पूरी जानकारी उम्मीदवार भर्ती के नोटिफिकेशन से चेक भी कर सकते हैं। इसी के साथ पीआरटी भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर जाकर विस्तृत जानकारी पा सकते हैं।
kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/ANN_02_02-12_2022.PDF 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।