Home रोजगार यूपी में निकली जूनियर असिस्टेंट के पद पर बम्फर भर्ती

यूपी में निकली जूनियर असिस्टेंट के पद पर बम्फर भर्ती

46
0

डेस्क। UPSSSC Jr. Assistant Recruitment 2022 : यूपी के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी को लेकर एक गुड न्यूज देखने को मिली है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कनिष्ठ सहायक के पदों (Jr.Assistant) पर भर्ती भी निकाली है, इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन भी मांगे गए हैं और ऐसे में इस पद के इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन फार्म भर दें। इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकते हैं।
यूपीएसएसएससी ने उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय में जूनियर असिस्टेंट के कुल 1262 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना भी जारी की है। वहीं कुल 1262 पदों में से 515 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं और बचे बाकी पदों में से 338 ओबीसी वर्ग, 257 एससी वर्ग 27 एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित भी हैं।
जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी UPSSSC की वेबसाइट पर जाकर सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही भर सकते हैं वहीं इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 25 रुपये का भी भुगतान करना होगा। साथ ही ये शुल्क सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए समान रहा है। आयोग की वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलने वाली है।
कनिष्ठ सहायक पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना बेहद ही जरूरी है। और इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास डोएक सोसाइटी का कंप्यूटर सर्टिफिकेट (CCC) या समकक्ष कोर्स का सर्टिफिकेट होना बहुत जरूरी है।
बता दें 1 जुलाई 2022 को 18 साल से कम 40 साल से अधिक अभ्यर्थी की उम्र नहीं होनी चाहिए और उत्तर प्रदेश के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए छूट भी दी जाती है। इसके अलावा टाइपिंग टेस्ट भी होगा और इसके लिए हिंदी में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी अनिवार्य है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।