‘अगर गांधी सरनेम नहीं होता तो 29 की उम्र में सांसद बन पाते?’
उन्होंने कहा कि वो एक ऐसा भारत देखना चाहते हैं जहां इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता हो कि वो वरुण दत्ता, वरुण घोष या वरुण खान हैं. उन्होंने आगे कहा कि सभी को समान अधिकार मिलने चाहिए.
यूपी के सुलतानपुर से बीजेपी सांसद वरुण ने ‘गांधी’ सरनेम का ज़िक्र करते हुए एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं फिरोज वरुण गांधी हूं. अगर मेरा सरनेम गांधी नहीं होता तो क्या मैं 29 वर्ष की उम्र में सांसद बन पाता? मैं ऐसा भारत देखना चाहता हूं जहां इससे फर्क न पड़ता हो कि मैं वरुण गांधी, वरुण दत्ता या वरुण खान हूं. यहां सभी को बराबर मौका मिले.’
I am Feroze Varun Gandhi.If my surname was not Gandhi would have I become an MP at the age of 29 years? Want to see an India where it doesn’t matter if I was Varun Dutta or Varun Ghosh or Varun Khan.All must get equal opportunities: BJP MP Varun Gandhi pic.twitter.com/PndmHbHNHi
— ANI (@ANI) November 11, 2017
वैसे वरुण गांधी पहले भी अपने ‘गांधी’ सरनेम को लेकर बयान दे चुके हैं. यूपी में 2012 के स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान भी वरुण गांधी ने कहा था कि मैं अगर वो आज सांसद हैं तो इसलिए कि वो गांधी परिवार से आते हैं. अगर दूसरे परिवार से आते तो शायद दूसरे युवाओं की तरह पोस्टर पर ही चिपके रहते.
अभी हाल में वरुण गांधी के चचेरे भाई और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में कहा था कि पूरा देश ही ऐसा चल रहा है. उन्होंने इस कड़ी में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके नेता स्टालिन से लेकर ऐक्टर अभिषेक बच्चन तक के नाम गिनाए थे.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।