Home राष्ट्रीय अलगाववादी नेताओं से मिलने की कोशिश करूंगा: दिनेश्वर शर्मा

अलगाववादी नेताओं से मिलने की कोशिश करूंगा: दिनेश्वर शर्मा

40
0

अलगाववादी नेताओं से मिलने की कोशिश करूंगा: दिनेश्वर शर्मा

 

 

जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त केंद्र के
विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य के समक्ष पेश मुद्दे को सतत वार्ता के ज़रिए हल करने के लिए सरकार की कोशिशों के तहत वो
अलगाववादी नेताओं से मिलने की कोशिश करेंगे.

शर्मा राज्य के पांच दिनों के दौरे पर हैं और वो जम्मू में दो दिन रुकेंगे. वो राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और विभिन्न प्रतिनिधियों से मिलेंगे.

ये पूछे जाने पर कि क्या वो हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेताओं से मुलाकात के लिए आगे बढ़ेंगे, शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करूंगा.’ तीन अलगाववादी संगठनों हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का कट्टरपंथी और नरमपंथी धड़ा तथा जेकेएलएफ के समूह संयुक्त प्रतिरोध मंच ने घोषणा की है कि वो लोग उनसे नहीं मिलेंगे और उनकी नियुक्ति को केंद्र के वक्त काटने वाली एक तरकीब बताई.

वहीं, अब तक की वार्ता के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि उनकी मुलाकातें अच्छी रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं कई सारे लोगों से मिला. मैं कामना करता हूं कि कश्मीर में बहुत जल्द शांति लौटे और यथाशीघ्र एक राजनीतिक हल भी निकले.’

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।