आडवाणी ने नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया अपना 90वां जन्मदिन
भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं एवं मंत्रियों ने आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट करके आडवाणी को शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देकर विशिष्ट स्थान बनाया .
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू एवं जदयू के बागी नेता शरद यादव ने आडवाणी को स्वयं जाकर बधाई दी .
आडवाणी को बधाई देने के लिए पृथ्वीराज मार्ग स्थित उनके आवास पर सबसे पहले पहुंचने वालों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह थे.
8 नवंबर को 90 साल के हुए लालकृष्ण आडवाणी.
आडवाणी ने आज अपना जन्मदिन मनाने के लिये अपने आवास पर विशेष अतिथि के रूप में नेत्रहीन बच्चों को आमंत्रित किया और उनके साथ जलपान किया. लोधी रोड नेत्रहीन स्कूल के 90 छात्र आडवाणी के जन्मदिन के अवसर पर उनके आवास आए थे.
आडवाणी को घर जाकर बधाई देने वालों में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद, अनंत कुमार, जयंत सिंह शामिल थे .
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आडवाणी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘जन्मदिन की बधाई. आपका दिन बेहतरीन हो.’’ तृणमूल प्रमुख ममता ने इस अवसर पर ट्वीट कर कहा, ‘‘लालकृष्ण आडवाणीजी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. उनका स्वस्थ एवं प्रसन्नतापूर्ण लंबा जीवन हो.’’ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने यह नसीहत भी दी कि यदि उनका कोई शिष्य बागी भी हो जाए तो उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।