एंटी ब्लैकमनी डे पर बीजेपी के 3 वीडियो, नोटंबदी को बताया ऐतिहासिक
वहीं, केंद्र सरकार के कई मंत्री और बीजेपी के दूसरे नेता सोशल साइट्स के साथ-साथ पब्लिक कार्यक्रमों में भी नोटबंदी के महत्व को बता रहे हैं.
बीजेपी ने नोटबंदी के महत्व को बताते हुए तीन वीडियो भी जारी किए हैं. #AnitiBlackMoneyday, #DemoWins और #DemoWins नाम से बने इन वीडियोज को बीजेपी ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर जारी किया है.
#DemoWins के पहले वीडियो में एक महिला राजनीतिज्ञ को दिखाया गया है. इसमें दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे नोटबंदी के बाद उन्हें करोड़ों के कालेधन का नुकसान हुआ है. वह इसी नुकसान की वजह से नोटबंदी का विरोध कर रही हैं.
#DemoWins के एक दूसरे वीडियो में शेल कंपनी के नाम पर करोड़ों की कमाई करने वाले बिजनेसमैन को दिखाने की कोशिश की गई है. इसमें बताया गया है कि कैसे नोटबंदी के बाद सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से सवा दो लाख शेल कंपनियां पकड़ी गईं और करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ.
#AnitiBlackMoneyday के एक तीसरे वीडियो में प्रधानमंत्री के इस कदम को भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई के तौर पर दिखाया गया है. इसे आजाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कदम बताते हुए ‘गरीबों के लिए और ईमानदारों के साथ’ लिया गया निर्णय बताया गया. इसमें ये भी बताने की कोशिश की गई है कि गरीबों की नींद नहीं हराम हुई और न ही ईमानदारों को परेशानी हुई.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।