Home राष्ट्रीय एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पूछा – ‘सिर्फ दिखावा है ऑड-ईवन?’

एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पूछा – ‘सिर्फ दिखावा है ऑड-ईवन?’

34
0

एनजीटी ने दिल्ली सरकार से पूछा – ‘सिर्फ दिखावा है ऑड-ईवन?’

 

 

दिल्ली में स्मॉग और प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार के उठाए गए कदमों को लेकर सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में सुनवाई हुई. इस दौरान दिल्ली सरकार के वकील के नहीं पहुंचने पर एनजीटी ने सरकार को कड़ी फटकार लगाई है.

एनजीटी ने कहा, “ऑड-ईवन लागू करने को लेकर नए आवेदन के साथ दिल्ली सरकर के वकील क्यों नहीं पहुंचे? क्या यह सिर्फ मीडिया के लिए ही था? क्या सरकार हमारे पास आएगी या फिर मंत्री ने सिर्फ प्रेस के लिए ही बयान जारी किया था?”

बता दें कि ऑड-ईवन स्कीम का फैसला वापस लेने के बाद सरकार ने कहा था कि वह सोमवार को ग्रीन कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. लेकिन, आज जब सुनवाई शुरू हुई, तो दिल्ली सरकार के वकील ही नहीं पहुंचे.

सुबह एनजीटी ने दिल्‍ली सरकार से पूछा कि वह मीडिया को ऑड-ईवन पर रिव्‍यू पिटीशन के बारे में जानकारी क्‍यों दे रही थी, जबकि कोई रिव्‍यू पिटीशन अब तक दायर नहीं की गई है.

बता दें कि इससे पहले शनिवार को एनजीटी ने दिल्ली सरकार को ऑड-ईवन लागू करने की मंजूरी दे दी थी. एनजीटी ने शर्त रखी थी कि इस बार महिलाओं और टू-व्हीलर्स को भी छूट नहीं मिलेगी. हालांकि, शनिवार शाम तक सरकार ने असमर्थता जताते हुए ऑड-ईवन का प्लान टाल दिया था.

वहीं, आज प्रदूषण को लेकर पराली जलाने और निर्माण कार्यों को रोकने की मांग वाली याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच इसपर सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रदूषण की अनदेखी नहीं की जा सकती. अदालत ने कहा कि नियमित मामलों की सुनवाई के बाद इस केस पर सुनवाई की जाएगी.

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रविवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 57 पॉइंट की बढ़ोतरी के साथ 460 तक जा पहुंचा. सोमवार को भी कई इलाकों में विजिबिलिटी बहुत कम है. हालांकि, रविवार के मुकाबले सोमवार को स्थिति सुधरी है.

ये भी पढ़ें:  स्मॉग से राहत! दिल्‍ली में 14 -15 नवंबर को हो सकती है बारिश

स्मॉग के चलते 69 ट्रेनें लेट, 22 का समय बदला

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।