एयर एशिया क्रू मेंबर ने की महिला से छेड़छाड़, मामला दर्ज
पूरी घटना 3 नंवबर की है जब पीड़ित एयर एशिया एयरलाइंस से रांची से बैंगलुरु जा रही थी. विमान रांची से उड़ने की तैयारी कर रहा था तभी पीड़ित लड़की ने क्रू मेंम्बर से जहाज का वॉश रूम गंदा शिकायत की. जिसके बाद से ही क्रू मेंबर और उड़ान से पहले ही दोनो में कहा-सुनी हो गई.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब देर रात जहाज बैंगलुरु उतारा तो उसे सबसे आखरी में उतारा गया और रन वे पर ही क्रू मेंम्बरों ने उसके साथ बदतमीजी की. पीड़िता ने बैंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस में छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज कराया. बैंगलुरु पुलिस ने इस मामले में एयर एशिया के तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
वहीं दूसरी तरफ एयर लाइंस का कहना है का पीड़ित महिला ही शुरू से क्रू मेंम्बर के साथ बदतमीजी कर रही थी. इस मामले की पूरी रिपोर्ट DGCA को भी दी जा रही है.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।