Home राष्ट्रीय कश्मीर में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, कुलगाम में फायरिंग जारी

कश्मीर में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, कुलगाम में फायरिंग जारी

37
0

कश्मीर में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, कुलगाम में फायरिंग जारी

 

 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने काजीगंड इलाके के नौबग गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर गांव को घेर लिया. इसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

वहीं, त्राल और काजीकुंड में सुरक्षाबलों और आतंकियों से मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो आतंकियों के ढेर होने की सूचना है. सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं और कई क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.

बता दें कि रविवार को हंदवाड़ा इलाके के हाजिन में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढ़ेर हो गया था. यह आतंकी लश्कर का बताया जा रहा है. उसके पास से ग्रेनेड, राइफल और पाकिस्तानी करंसी मिली है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।