किरण बेदी ने किया इस्तीफे की अफवाहों का खंडन
बेदी ने सोशल मीडिया और अन्य मीडिया रिपोर्टों में उनके इस्तीफे की आशंकाओं को गलत बताते हुए कहा कि वो पुडुचेरी में व्यवस्थागत सुधारों के अपने अभियान में शिद्दत से जुटी हैं. बेदी ने बताया कि वो शनिवार को आईआईटी दिल्ली में उन्हें सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने आयी हैं. उन्होंने पुडुचेरी में नए मुख्य सचिव की तैनाती का स्वागत करते हुए कहा कि ये बदलाव राज्य के हित में किया गया है.
बेदी ने कहा, ‘हमें एक ऐसे मुख्य सचिव की ज़रूरत है जो तटस्थ हो, सभी की बात सुनता हो और अधिकारी तंत्र के बीच सामंजस्य बढ़ाने वाला हो. जो हालात को सुधारने में यकीन करता हो, बिगाड़ने में नहीं. मैं नए मुख्य सचिव की नियुक्ति का स्वागत करती हूं.’ उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली सरकार में लोक निर्माण सचिव अश्विनी कुमार को पुडुचेरी का मुख्य सचिव नियुक्त किया है.
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कुमार की तैनाती से किरण बेदी के नाराज़ होने का हवाला देते हुए उनके इस्तीफे की आशंका जताई गयी थी. हालांकि बेदी ने शनिवार सुबह आईआईटी दिल्ली में उन्हें सम्मानित करने की तस्वीरें ट्वीट कर इस सम्मान के लिए खुशी का इज़हार भी किया था.
Had an eventful day beginning with the distinguished Alumni Award from my Alma Mater IIT Delhi.
And then this rumour. pic.twitter.com/5jwevZKLyw— Kiran Bedi (@thekiranbedi) November 4, 2017
देर शाम इस्तीफे की आशंकाओं का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि वो नहीं जानतीं कि ये अफवाहें कौन फैला रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं आईआईटी में सम्मान ग्रहण करने दिल्ली आयी हूं. कल वापस पुडुचेरी जा रही हूं. मैं पुडुचेरी में व्यवस्थागत खामियों को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रही हूं और इस काम में हर तरह के सकारात्मक सहयोग का स्वागत है.’
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।