Home राष्ट्रीय कुशीनगर में दीपावली पर पुलिस ने भी बांटी खुशियां,पडरौना के अनाथालय के...

कुशीनगर में दीपावली पर पुलिस ने भी बांटी खुशियां,पडरौना के अनाथालय के बच्चों संग मनाया त्यौहार

54
0

[object Promise]
उपेंद्र कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : किसी के घर पुलिस पहुंच जाए। तो घरवाले ही नहीं पूरा मोहल्ला सहम जाता है। क्या हो गया कि पुलिस आ गई। क्या अपराध किया है,इन घर वालों ने। रूह कांप उठती है लोगों की खाकी के नाम से। कहीं ये वर्दीधारी गरीबों के दरवाजे पहुंच जाएं तो वो थर-थर कांपने लगते हैं। सांस अंटक जाती है। लेकिन इन सब से दूर अक्सर गरीबों की मदद को आने वाले कोतवाली पडरौना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने फिर एक मिशाल कायम की।

दीपावली पर पडरौना शहर के ही निकट परसौनी कला स्थित अनाथालय के घर पहुंच इस दीपावली पर मिठाई के डिब्बे के साथ बच्चों को पटाखे दे कर मानो खुशियां ही बांट दी हो। इस मौके पर प्रभारी चौकी सिधुवा बाजार प्रमोद कुमार,कांस्टेबल रामानंद यादव,कांस्टेबल बृजेश गुप्ता,कांस्टेबल दिलीप कुशवाहा के आलावा कांस्टेबल हिमांशु सिंह शामिल रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।