गुजरात चुनाव: बीजेपी की लिस्ट में 15 नए चेहरे
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में केंद्रीय चुनाव कमेटी ने इन नामों की घोषणा की. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित बीजेपी चुनाव कमेटी से जुड़े दूसरे सदस्य मौजूद रहे. अपनी इस पहली सूची को लेकर बीजेपी बहुत आश्वस्त है. उसका मानना है कि इस लिस्ट में उन्हीं लोगों की जगह मिली है, जिनकी जीत करीब-करीब पक्की है.
बता दें कि पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी की इस पहली लिस्ट में पहले चरण के लिए 45 और दूसरे के लिए 25 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पाचों विधायकों को पहली सूची में जगह मिली है. वहीं, बीजेपी के एक निवर्तमान विधायक का टिकट काटा गया है. एक निर्दल विधायक को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. इस लिस्ट में जहां 55 विधायकों को रिपीट किया गया है, वहीं 15 नए चेहरे हैं.बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के ये चारों विधायकों ने बीजेपी का साथ दिया था और तबसे वह बीजेपी के संपर्क में थे. साथ ही दो दिन पहले पद से इस्तीफा देने वाले पुलिस अधीक्षण पीसी बरांडा को भिलोड़ा से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
बीजेपी की इस लिस्ट में 15 पाटीदार, दो चौधरी, आठ ठाकोर, पांच कोली, 06 छत्रिय, दो ब्राह्मणों और दो जैन समुदाये के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. पहली लिस्ट में दो महिलाएं भी हैं.
विधानसभा क्षेत्र (सीट नंबर) – उम्मीदवार
राजकोट पश्चिम (69) – विजयभाई रुपाणी
मेहसाणा (25) – नितीनभाई पटेल
भावनगर पश्चिम (105) – जीतुभाई वाघाणी
अंजार (3) – वासणभाई आहिर
वाव (7) – शंकरभाई चौधरी
थराद (8) – परबतभाई पटेल
दीयोदर (14) – केशाजी चौहाण
चाणस्मा (17) – दिलीपजी वीरजी ठाकोर
खेरालु (20) – भरतसिंह डाभी
हिम्मतनगर (27) – राजेन्द्रकुमार रणजीतसिंह चावडा
खेडब्रह्मा (ST) (29) – रमीलाबेन बेचरभाई बारा
भिलोडा (ST) (30) – पी.सी. बरंडा
मोडासा (31) – भीखुसिंह चतुरसिंह परमार
दसक्रोइ (57) – बाबुभाई जे. पटेल
धोलका (58) – भुपेन्द्रसिंह चुडासमा
लीमडी (61) – किरीटसिंह राणा
वढवाण (62) – धनजीभाई पटेल (मेकसन)
जसदण (72) – भरतभाई बोघरा
जेतपुर (74) – जयेशभाई रादडीया
जामनगर ग्रामीण (77) – राघवजीभाई पटेल
जामनगर उत्तर (78) – धर्मेन्द्र सिंह मेरुभा जाडेजा(हकुभा)
जामजोधपुर (80) – चिमनभाई सापरीया
खंभालिया (81) – कालुभाई चावडा
द्वारका (82) – पबुभा विरमभा माणेक
मांगरोल (89) – भगवानजीभाई करगटीया
जूनागढ़ (86) – महेन्द्रभाई मशरु
सोमनाथ (90) – जशाभाई भाणाभाई बारड
तालाला (91) – गोंविदभाई परमार
धारी (94) – दिलीपभाई संघाणी
अमरेली (95) – बावकुभाई उधाड
राजुला (98) – हीराभाई सोलंकी
महुवा (99) – राघवजीभाई मकवाणा (आर.सी.)
भावनगर ग्रामीण (103) – परशोतमभाई ओधवजीभाई सोलंकी
भावनगर पूर्व (104) – विभाईवरीबेन दवे
गढड़ा (106) – आत्मारामभाई परमार
उमरेठ (111) – गोविंदभाई रईजीभाई परमार
सोजीत्रा (114) – विपुलभाई विनुभाई पटेल
महेमदावा (117) – अर्जुन सिंह चौहाण
ठासरा (119) – रामसिंह परमार
बालासिनोर (119) – मानसिंह चौहाणा
गोधरा (126) – सी.के. राउलजी
शहेरा (124) – जेठाभाई आहिर
हालोल (128) – जयद्रथ सिंह परमार
देवगढ़ बारीया (134) – बचुभाई खाबड
सावली (135) – केतनभाई ईनामदार
जेतपुर (ST) (138) – जयंतिभाई राठवा
वडोदरा सिटी (SC) (141) – मनिषाबेन वकिल
रावपुरा (144) – राजेन्द्रभाई त्रिवेदी
मांजलपुर (145) – योगेशभाई पटेल
पादरा (146) – दिनेशबाई पटेल (मामा)
करजण (147) – सतीशभाई बालुभाई पटेल
नांदोद (ST) – (148) – शब्दशरणभाई तडवी
डेडियापाड़ा (ST) (149) – मोतीभाई पी.वसावा
वागरा (151) – अरुण सिंह राणा
झघड़िया (ST) – खजीभाई वसावा
अंकलेश्वर (154) ईश्वरसिंह पटेल
अलपाड़ (155) – मुकेशभाई पटेल
मांगरोल (ST) – गणपतभाई वेस्ताभाई वसावा
वराछा रोड (161) – कुमारभाई शिवाभाई कानाणी
लिंबायत (163) – संगीताबेन राजेन्द्रभाई पाटील
मजुरा (165) – हर्ष रमेशभाई संघवी
सूरत पश्चिम (167) – पूर्णेशभाई ईश्वरलाल मोदी
बारडोली (SC) (169) – ईश्वरभाई रमणभाई परमार
निझर (ST) (172) – कान्तिभाई रेशमाभाई गामीत
डांग (ST) (173) – विजयभाई पटेल
जलालपोर (174) – रमेशभाई छोटुभाई पटेल (आर.सी)
वांसदा (ST) (177) – गणपतभाई उलुकभाई महाला
वलसाड (179) – भरतभाई पटेल
पारडी (180) – कनुभाई देसाइ
उमरगाम (ST) (182) – रमणभाई नानुभाई पाटकर
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।