Home राष्ट्रीय जवाबदेही से बचने के लिये संसद सत्र में देरी कर रही है...

जवाबदेही से बचने के लिये संसद सत्र में देरी कर रही है सरकार : शरद यादव

34
0

जवाबदेही से बचने के लिये संसद सत्र में देरी कर रही है सरकार : शरद यादव

 

 

राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य शरद यादव ने कहा है कि केन्द्र सरकार महत्वपूर्ण मुद्दों पर जवाबदेही से बचने के लिये संसद का शीतकालीन सत्र आहूत करने में देरी कर रही है.

जदयू के बागी नेता यादव ने आज ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संसद का शीतकालीन सत्र आहूत करने से बच रही है. उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों ने सरकार पर नवंबर का दूसरा सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक शीतकालीन सत्र आहूत नहीं करने और इसे जानबूझ कर विलंबित करने का आरोप लगाया है.

विपक्ष का आरोप है कि न सिर्फ गुजरात विधानसभा चुनाव के कारण इसमें देरी हो रही है बल्कि आगामी सत्र कम अवधि का भी होगा. इससे सरकार नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था को हुये नुकसान जैसे मुद्दों पर अपनी जवाबदेही से बच सकेगी.

यादव ने कहा कि सरकार की कोशिश सत्र को देरी से आहूत करने की है, क्योंकि सरकार चाहती है कि ज्वलंत मुद्दे सदन पटल पर न उठाये जा सकें, ताकि सरकार इन मामलों पर संसद में अपनी किरकिरी होने से बचा सके. उन्होंने कहा कि सरकार की यह कोशिश लोकतंत्र में गलत परंपरा की शुरुआत साबित होगी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।