Home राष्ट्रीय जिलाधिकारी की अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय अमहट में प्रबंध समिति की बैठक हुई...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय अमहट में प्रबंध समिति की बैठक हुई आयोजित

85
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुल्तानपुर 26 नवम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज केंद्रीय विद्यालय अमहट सुल्तानपुर की विद्यालय प्रबंध समिति की सत्र 2020-21 की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे प्राचार्य के0पी0 यादव द्वारा विद्यालय के संसाधनों एवं उपलब्धियों के विषय में बताया गया। ततपश्चात वैठक में समस्त विन्दुओं पर विचार विमर्श के उपरांत निर्णय लिया गया कि बाल उद्यान को नई प्रस्तावित जगह पर लाया जाए तथा नए खेल उपकरणों का क्रय किया जाय। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र टूटे हुए सैप्टिक टैंक तथा आंतरिक सड़को की मरम्मत कराई जाए । बैठक में डीएम ने विद्यालय भवन, चहारदीवारी, शौचालय के रंगाई-पोताई एवं मरम्मत करने हेतु अनुमोदन दिया। उन्होंने सुरक्षा प्रहरी के लिए गेट नंबर दो पर अस्थायी गार्ड रूम के निर्माण का भी अनुमोदन दिया।बैठक के अंत मे डॉ0 सीताराम सिंह, अध्यक्ष समाज शास्त्र विभाग गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन शिक्षण पर प्रकाश डाला गया तथा बैठक में उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।