Home राष्ट्रीय जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन स्थित समाज कल्याण कार्यालय का किया गया आकस्मिक...

जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन स्थित समाज कल्याण कार्यालय का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

51
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

सुलतानपुर 28 अक्टूबर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज पूर्वान्ह 10ः10 बजे विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान कार्यालय की उपस्थिति पंजिका आदि का अवलोकन किया, जिसमें उन्होंने पाया कि इस कार्यालय में कुल 09 अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से रमेश तिवारी(चतुर्थ श्रेणी) एवं फूला देवी (चतुर्थ श्रेणी) अनुपस्थित पाये गये, जिन्होंने आकस्मिक अवकाश का प्रार्थना पत्र कार्यालय में दिया गया है।जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह से विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं में और प्रगति लायी जाये तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से जनपद के सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कार्यालय में समय से सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को उपस्थित रहने और कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने व कार्यालय के अभिलेखों/पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश सम्बन्धित को दिये।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।