ज्यादा शराब और स्मोकिंग की लत से जल्द आने लगता है बुढ़ापा
इस अध्ययन में कहा गया है कि जो पुरुष एवं महिलाएं ज्यादा मद्यपान करते हैं उनमें अन्य लोगों की तुलना में वृद्धावस्था के लक्षण उभरने की संभावना अधिक होती है. इसी प्रकार, जो महिलायें रोजाना करीब 20 सिगरेट पीती हैं उनमें वृद्धावस्था का जोखिम 41 फीसदी अधिक होता है जबकि इतनी ही सिगरेट रोज पीने वाले पुरुषों में यह जोखिम 12 फीसदी ज्यादा होता है.
जर्नल ऑफ एपिडेमोलोजी एंड कम्युनिटी हेल्थ में प्रकाशित इस अध्ययन में लोगों से उनकी जीवनशैली एवं सामान्य स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया था. उनसे यह जानने का प्रयास किया गया था कि वे कितनी शराब पीते हैं और धूम्रपान करते हैं.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।