Home राष्ट्रीय दिल्‍ली के करोल बाग से 1 करोड़ रुपये का सोना चोरी

दिल्‍ली के करोल बाग से 1 करोड़ रुपये का सोना चोरी

41
0

दिल्‍ली के करोल बाग से 1 करोड़ रुपये का सोना चोरी

 

 

दिल्ली के करोल बाग इलाके से 1 करोड़ रुपये का सोना चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी चोर कोई और नहीं ज्‍वैलर्स शॉप में ही काम करने वाला स्‍टाफ सरजीत है. जिसकी फोटो घटना को अंजाम देते वक्‍त सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है.

बताया जा रहा है कि करोलबाग के रैगरपुरा की इस बिल्डिंग में काम करने वाले सुरजीत ने कल शाम वर्क शॉप में काम करने वाले करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगो को रसगुल्ले में नशीला पदार्थ मिलाकर खिाला दिया था. सभी वर्कर्स बेहोश हो गए.

इसके बाद सरजीत करीब साढ़े 3 किलो सोना लेकर चंपत हो गया. इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. बताया जा रहा है कि सरजीत के सभी कारनामे बिल्डिंग में लगे चार सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुके हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी की जांच शुरू कर दी है.

लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब ज्‍वैलरी शॉप से चोरी की ऐसी बड़ी घटना हुई है. इससे पहले भी दीपावली की रात करोल बाग में ही करीब 6 करोड़ की ज्वेलरी और लाखों की नकदी पर हाथ साफ किया जा चुका है. लेकिन उस मामले का आरोपी अभी भी फरार है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।