Home राष्ट्रीय दिल्‍ली के प्रदूषण में बापू का घुट रहा दम, पहनाया मास्‍क, हिरासत...

दिल्‍ली के प्रदूषण में बापू का घुट रहा दम, पहनाया मास्‍क, हिरासत में कपिल

39
0

दिल्‍ली के प्रदूषण में बापू का घुट रहा दम, पहनाया मास्‍क, हिरासत में कपिल

 

 

दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण से बापू का दम घुट रहा है. यह ट्वीट किया आम आदमी पार्टी के निल‍ंबित विधायक कपिल मिश्रा ने और फिर 11 मूर्ति पर जाकर गांधी जी की प्रतिमा को मास्‍क पहना दिया. दिल्‍ली में प्रदूषण पर सरकार का विरोध कर रहे कपिल मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

आज सुबह कपिल मिश्रा भाजपा के सिरसा से विधाय‍क मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ 11 मूर्ति पहुंचे और प्रदूषण पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विरोध करने लगे. इसी दौरान कपिल मिश्रा महात्‍मा गांधी की मूर्ति के पास चढ़े और उन्‍हें मास्‍क पहना दिया.

कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्‍ली की प्रदूषित हवा में बापू का भी दम घुट रहा है.दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री प्रदूषण नियंत्रण के लिए जमीनी स्‍तर पर काम करने के बजाय हरियाणा और पंजाब सरकार से मुलाकात करने में व्‍यस्‍त हैं. प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्‍ली सरकार कुछ नहीं कर रही है.

[object Promise]

कपिल मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया.

इसके अलावा  एक आरटीआई का हवाला देते हुए पूछा कि दिल्ली सरकार ने पर्यावरण टैक्स के जरिए जमा हुए 787 करोड़ रुपयों का कहां इस्तेमाल किया है, इसके बारे में जनता को बताया जाए. बता दें क‍ि दोनों ही नेता दिल्‍ली सरकार का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में कदम नहीं उठा रही.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।