Home राष्ट्रीय दिल्‍ली: नवजात को मां की गोद से झपट ले गया सुअर

दिल्‍ली: नवजात को मां की गोद से झपट ले गया सुअर

41
0

दिल्‍ली: नवजात को मां की गोद से झपट ले गया सुअर

 

 

साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना स्थित भाटी माइन्स इलाके में बेहद दर्दनाक घटना हुई है.  मां की गोद में दूध पी रही एक 20 दिन की बच्ची को सुअर झपटकर ले गया. इस हमले में घायल हुई बच्‍ची ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया.

परिजनों की शिकायत पर दिल्‍ली पुलिस ने सुअर मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 289/304A के तहत सुअर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब सुअर मालिक की तलाश कर रही है. बच्‍ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

20 दिन की मासूम बच्‍ची पुष्पा अपनी मां की गोद में लेटी हुई थी कि अचानक एक सुअर कहीं से आ गया. सुअर के हमले से घबराई महिला कुछ समझ पाती, सुअर बच्‍ची को मुं‍ह में दबाकर भागने लगा. शोर मचाने पर स्‍थानीय लोगों ने जैसे-तैसे बच्‍ची को छुड़ाया और अस्‍पताल लेकर गए.

अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने बच्‍ची को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में आतंक का माहौल है. वहीं लोगों को अपने-अपने बच्‍चों की चिंता सताने लगी है. वहीं लोगों का कहना है कि ख्‍ाुले में घूम रहे जानवरों पर भी रोक लगनी चाहिए.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।