दोगुने उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए इसरो की आउटसोर्सिंग बढ़ाने की योजना
भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए उपग्रह छोड़ने वाली प्रमुख एजेंसी इसरो उपग्रह केंद्र (आईएसएसी) के निदेशक मिलस्वामी अन्नादुराई ने कहा कि इसरो अब अपने बनाए हुए नौ से 10 उपग्रह प्रतिवर्ष प्रक्षेपित करता है.
अन्नादुराई ने बताया, ‘ज़रूरतें बढ़ गई हैं. हमें बैकलॉग को भी भरना है. हमनें 2018-19 से प्रक्षेपण की आवृत्ति प्रतिवर्ष बढ़ाकर दोगुनी कर 18 करने का लक्ष्य तय किया है.’ उन्होंने कहा कि उद्योग के साथ इसरो का अनुभव काफी अच्छा है.
इसरो के अध्यक्ष ए एस किरन कुमार ने कहा कि उद्योग के साथ जितना संभव है अंतरिक्ष एजेंसी उतनी गतिविधि कर रही है.उन्होंने बताया, ‘जहां कहीं भी उद्योग के साथ मिलकर चीज़ों को पूरा करना संभव है हम कर रहे हैं और आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा ही होगा क्योंकि हमें अपनी गतिविधियों को और तेज़ करने की ज़रूरत है. इन गतिविधियों के लिए उद्योग के इस्तेमाल में भी इजाफा होगा.’
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।