Home राष्ट्रीय नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की याद में युवाओं ने...

नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की याद में युवाओं ने कैंडिल मार्च निकाल दी श्रद्धांजली

57
0

[object Promise]

वरुण चौबे

कैंडिल मार्च मसहां गांव से जगदेवपुर,अरईपुर होते हुए जनऊपुर (मंगलाचट्टी) चौराहे पर पहुंचा जहां पर नक्सलियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ कोबरा बटालियन स्पेशल टास्क फोर्स व बस्तारिया बटालियन के शहीद हुए जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धाजलि दी और इस घटना के कथित रुप से जिम्मेदार पीपुल्स लिब्ररेशन गुरिल्ला आर्मी बटालियन के मोस्ट वांटेड नक्सली हिडमा और उसकी सहयोगी सुजाता के  पुतले का दहन किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने केन्द्र सरकार से  नक्सलियों के खिलाफ आर – पार की लड़ाई लड़ने की मांग की।

इस मौके पर परशुराम युवा मंच के जिलाध्यक्ष सक्षम पाण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार नक्सलियों के साथ ही नक्सलियों के मददगारों के खिलाफ भी निर्णायक कार्यवाई सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति ना हो। कैंडिल मार्च में सुरज शर्मा, विनीत, अजय, अभिनव, विशाल, अनमोल, लव कुमार, मेराज सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।