‘नेहरू थे रंगीनमिजाज’ ये बताने को BJP नेता ने पोस्ट की बहन के साथ उनकी फोटो
इस पोस्ट में मालवीय ने नेहरू की तुलना पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से की. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है कि हार्दिक में नेहरू का डीएनए ज़्यादा है बजाए उसके जो शक्तिसिंह गोहिल ने दावा किया था.
It seems Hardik has more of Nehru’s DNA, contrary to what @shaktisinhgohil claimed.. pic.twitter.com/YHzvbLOZwU
— Amit Malviya (@malviyamit) November 15, 2017
मालवीय ने तस्वीरों का जो कॉलाज पोस्ट किया. उनमें से पहली और तीसरी फोटो में उनकी बहन विजयलक्ष्मी सहगल हैं. पांचवीं फोटो में मृणालिनी साराभाई हैं. यह फोटो उस वक्त की है कि जब 1948 में एक परफॉर्मेंस के बाद मृणालिनी को नेहरू बधाई देते हैं. बता दें कि मृणालिनी की मां स्वतंत्रता सैनानी थी और उनका परिवार नेहरू के करीबी था. नौंवीं फोटो में नेहरू को उनकी फोटो भांजी नयनतारा सहगल किस कर रही हैं.
बता दें गुजरात में कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने इससे पहले कहा था कि हार्दिक पटेल में सरदार वल्लभ भाई पटेल का डीएनए है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले हार्दिक की एक सीडी सामने आई थी जिसमें वह एक लड़की के साथ दिख रहे थे. ये सीडी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
इसके बाद हार्दिक पटेल ने बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी गुजरात की महिलाओं को निशाना बना रही है. हार्दिक ने कहा था कि बीजेपी उनकी निजी जिंदगी में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही है.
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. इसके बाद शक्ति सिंह गोहिल ने भी ट्वीट कर लिखा कि उन लोगों की मां और बहनों के लिए अफसोस हो रहा है जो सार्वजनिक बातचीत में इस स्तर तक गिर सकते हैं. मेरे संस्कार मुझे इसका जवाब देने की इजाजत नहीं देते.
Feeling sorry for sisters & daughters of those who can stoop2 this level of public discourse.
my sanskaar does not permit me to counter this https://t.co/Sbg2x5Uk4S— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) November 15, 2017
इसके अलावा उन्होंने एक दूसरा ट्वीट कर लिखा कि सरदार पटेल ओर नेहरू के डीएनए में तो पक्का ये चीजें शामिल नहीं होंगी. महिलाओं की जासूसी करना, पत्नी को छोड़ देना और विपक्षियों के बेडरूम में घुस जाना.
#SardarPatel & #Nehru‘s DNA definitely does NOT include
1. Leching/Snooping on women
2. Abandoning wife
3. Getting into rivals’ bedrooms— Shaktisinh Gohil (@shaktisinhgohil) November 15, 2017
सोशल मीडिया पर लोग लोग अमित मालवीय की इस ट्वीट की आलोचना भी कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि मालवीय ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें से दो में तो नेहरू की सगी बहन विजयलक्ष्मी पंडित उनके साथ हैं. जबकि एक दूसरी तस्वीर में वो अपनी भांजी नयनतारा सहगल के साथ दिख रहे हैं.
4 pictures in this collage is Nehru With his sister, Sanghis have issue with even a brother hugging sister. Wonder what kind of sick mentality they have? Also so sad for their sister
— Aabshar (@Scepticindian) November 15, 2017
इससे पहले भी मालवीय कांग्रेस पर निशाना साधने के चक्कर में खुद ही घिर गए थे. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने कहा था कि ऐसी मशीन लगाऊंगा, इस साइड से आलू घुसेगा उस साइड से सोना निकलेगा. हालांकि बाद में बताया गया कि ये वाक्य राहुल ने नहीं बल्कि मोदी ने कहा था.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।