Home राष्ट्रीय नोटबंदी की वर्षगांठ पर ‘तटस्थ’ रहेगा तेलंगाना

नोटबंदी की वर्षगांठ पर ‘तटस्थ’ रहेगा तेलंगाना

43
0

नोटबंदी की वर्षगांठ पर ‘तटस्थ’ रहेगा तेलंगाना

 

 

नोटबंदी की वर्षगांठ पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल जहां ‘काला दिवस’ और बीजेपी ‘काला धन विरोधी दिवस’ मनाने की तैयारी में जुटे हैं, वहीं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) इस पूरे मामले में तटस्थ रहेगा.

तेलंगाना में सत्ताधारी पार्टी की लोकसभा सांसद के कविता ने बताया कि हम इस मामले में तटस्थ हैं. हम हमेशा तटस्थ रहे हैं और सभी दलों से समान दूरी बनाकर रखते हैं. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी ने याद करते हुए कहा कि टीआरएस ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था.

कविता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि लोगों को नोटबंदी का ‘कोप’ न झेलना पड़े. उन्होंने कहा कि हमनें (टीआरएस सरकार ने) सुनिश्चित किया कि हम लोगों के लिए शिविर आयोजित करें, जिससे उन्हें यह प्रक्रिया समझ में आए. एक जिम्मेदार सरकार के तौर पर हम जो श्रेष्ठ कर सकते थे, हमने किया.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।