पत्नी बनी मर्दानी, पुलिस की मदद से बचाई पति की जान
हेतल शाह मुंबई के अंधेरी इलाके में रहनेवाली हैं. 1 नंवबर को हेतल के मोबाइल पर उनके के पति के फोन से फोन आया और व्हाट्सएप मैसेज देखने को कहा गया. अपने पति के नंबर से मैसेज देख कर हेतल भी परेशान हो गई. जब उन्होंने अपना व्हाट्सएप देखा तो पति के नंबर से एक वीडियो आया था, जिसमें पति के साथ कोई मारपीट रहा है और उसे बंधक बनाया हुया है.
वीडियो देखकर हेतल काफी परेशान हो गयीं. जब तक हेतल कुछ समझ पाती, किडनैपरों का फिर से फोन आया और 82 लाख की फिरौती की मांग की. फिरौती न देने पर पति की हत्या करने की भी धमकी दी गई. फोन आने के बाद हेतल ने तुरंत पुलिस स्टेशन जा कर इसकी शिकायत दर्ज कराई. अपहरण का मामला जान कर पुलिस ने 6 टीमें बनाकर जांच शुरू की.
परमजीत दहिया, (डीसीपी) मुंबई पुलिस का कहना है कि, 1 तारीख को मेधवाड़ी इलाके में रहनेवाले कैमिकल कारोबारी भाविन शाह का अपहरण हो गया था, आरोपियों ने भाविन का वीडियो उनकी पत्नी को भेजा और उनसे 82 लाख की फिरौती मांगी, हमने इस मामले में नालासोपारा से भाविन को बचाया और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.इस पूरे मामले में भाविन की पत्नी हेतल लगातार किडनैपरों के संपर्क में थी. पुलिस ने एक बड़ा रिस्क लेते हुए हेतल से कहा कि वो किडनैपरों की सारी बातें मानें जो वो कह रहे है.
सबसे पहले किडनैपरों ने हेतल से कहा कि वो पैसों को लेकर लोकल ट्रेन से वसई पहुंचे. हेतले के आसपास, तीन महिला पुलिसकर्मी और सात पुरुष पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में साथ चल रहे थे. जैसे ही किडनैपरों ने हेतल से कहा की वो वसई उतरे और बाहर आते दो लोगों को पैसे का बैग दे दे. ठीक ऐसा ही करते हुए हेतल वसई स्टेशन से बाहर आती हैं और जैसे ही उसके पास दो लोग पैसे लेने के लिए पास आए, सादे कपड़ों में मौजूद पुलिस उनको हिरासत में ले लिया.
हेतल शाह, पीड़ित की पत्नी का कहना है कि, वो लोग मुझे व्हाट्सएप पर मेरे पति का वीडियों और पूरी जानकारी दे रहे थे की मुझे कैसे और कहा आना है, मैंने यह सब अपने पति को बचाने के लिए किया, मुंबई पुलिस ने भी मेरी बहुत मदद की.
किडनैपरों के चंगुल से बचकर निकले भाविन शाह ने बताया, ‘उन लोगों ने मुझे काफी मारा-पीटा मेरा वीडिया बनाया और मेरी पत्नी को भेजा, पत्नी की मदद से मैं बच गया.
मुंबई पुलिस गिरफ्तार लोगों से कड़ी पुछताछ कर रही है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है की इससे पहले इन लोगों ने और किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।