‘पद्मावती’ पर भड़के गिरिराज- ‘किसी और धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं’
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘क्या संजय लीला भंसाली या किसी और में भी इतनी हिम्मत है कि वे दूसरे धर्मों पर फिल्म बनाएं या उनपर कोई टिप्पणी करें. ये लोग सिर्फ हिंदू गुरु, भगवान और योद्धाओं पर फ़िल्में बनाते हैं. जिसे हम और बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इससे पहले उमा भारती ने एक खुला ख़त लिखकर कहा था कि ये कलाकार अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर इतिहास के साथ खेल रहे हैं.
Does Sanjay Bhansali or anyone else have guts to make films on other religions or comment upon them?: Union Min Giriraj Singh on #Padmavati pic.twitter.com/fvc3HiLxb8
— ANI (@ANI) November 5, 2017
They make films on Hindu gurus, gods & warriors. We won’t tolerate this anymore: Union Minister Giriraj Singh on #Padmavati pic.twitter.com/aqIB2oz5QG
— ANI (@ANI) November 5, 2017
उन्होंने लेटर में लिखा, ‘जब आप किसी ऐतिहासिक तथ्य पर फिल्म बनाते हैं तो आप उसके फैक्ट को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं कर सकते.’ उमा भारती ने इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी की एक सीमा होती है आप इसके नाम पर कुछ भी नहीं दिखा सकते.
पद्मावती फिल्म की शूटिंग के समय करणी सेना से इस फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. उन्होंने फिल्म के सेट पर पहुंच भंसाली के साथ मार-पीट भी की थी. शूटिंग से शुरू हुआ यह विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस पूरे मामले पर भंसाली का कहना है कि ये इतिहास के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं है पर फिल्मों में मनोरंजन के लिए कुछ चीजें बदलीं जातीं हैं.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।