Home राष्ट्रीय ‘पद्मावती’ पर भड़के गिरिराज- ‘किसी और धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं’

‘पद्मावती’ पर भड़के गिरिराज- ‘किसी और धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं’

68
0

‘पद्मावती’ पर भड़के गिरिराज- ‘किसी और धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं’

 

 

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, बल्कि उनकी मुसीबतें और बढ़ती ही जा रही हैं. अब यूनियन मिनिस्टर गिरिराज सिंह ने इस फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

गिरिराज सिंह ने कहा, ‘क्या संजय लीला भंसाली या किसी और में भी इतनी हिम्मत है कि वे दूसरे धर्मों पर फिल्म बनाएं या उनपर कोई टिप्पणी करें. ये लोग सिर्फ हिंदू गुरु, भगवान और योद्धाओं पर फ़िल्में बनाते हैं. जिसे हम और बर्दाश्त नहीं करेंगे.

इससे पहले उमा भारती ने एक खुला ख़त लिखकर कहा था कि ये कलाकार अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर इतिहास के साथ खेल रहे हैं.

उन्होंने लेटर में लिखा, ‘जब आप किसी ऐतिहासिक तथ्य पर फिल्म बनाते हैं तो आप उसके फैक्ट को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं कर सकते.’ उमा भारती ने इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि अभिव्यक्ति की आज़ादी की एक सीमा होती है आप इसके नाम पर कुछ भी नहीं दिखा सकते.

पद्मावती फिल्म की शूटिंग के समय करणी सेना से इस फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. उन्होंने फिल्म के सेट पर पहुंच भंसाली के साथ मार-पीट भी की थी. शूटिंग से शुरू हुआ यह विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस पूरे मामले पर भंसाली का कहना है कि ये इतिहास के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं है पर फिल्मों में मनोरंजन के लिए कुछ चीजें बदलीं जातीं हैं.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।