Home राष्ट्रीय पार्टी फंड के लिए फैंस के भेजे पैसे लौटाएंगे कमल हासन

पार्टी फंड के लिए फैंस के भेजे पैसे लौटाएंगे कमल हासन

36
0

पार्टी फंड के लिए फैंस के भेजे पैसे लौटाएंगे कमल हासन

 

 

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने अपने जन्मदिन पर साफ कर दिया था कि वो राजनीति में आएंगे. उन्होंने नई पार्टी बनाने की तरफ भी इशारा किया था. हालांकि, उनकी पार्टी अभी बनी नहीं है, लेकिन फैन्स ने उन्हें फंड देना शुरू कर दिया है.

तमिल मैगजीन के लिए लिखे जाने वाले अपने सप्ताहिक कॉलम में उन्होंने लिखा, “जिन लोगों ने पैसे दिए हैं, मैं उनके पैसे लौटा रहा हूं. पार्टी बनने और उसके नामकरण से पहले ही मैं फंड्स लूं, तो ये गैरकानूनी होगा.” उन्होंने कहा कि पहले पार्टी बनेगी. उसका नाम रखा जाएगा उसके बाद ही फंड लिया जाएगा.

लेख में कमल हासन ने ये भी साफ किया है कि इसका मतलब यह नहीं हुआ कि मैं राजनीति में आने के अपने फैसले से यूटर्न ले रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि वो पार्टी के लिए लोगों से पैसे नहीं लेंगे.

उन्होंने कहा कि हमे पहले मजबूत नींव बनाने की जरूरत है, ताकि मेरे बाद भी यह आंदोलन चलता रहे. यह सिर्फ सीट के लिए नहीं है, बल्कि मेरी इच्छा में तमिलनाडु का विकास प्रथम है.हसन ने ये कॉलम तब लिखा है जब एक रिपोर्ट आई थी कि अपने प्रस्तावित पार्टी के लिए उन्होंने प्रशंसकों से 30 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं. बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके प्रशंसकों से कल्याणकारी गतिविधियों के लिए पैसा उधार लिया था, न कि पार्टी के लिए.

हासन ने अपने कॉलम में यह भी लिखा है कि उनके हिंदू आतंकवाद के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, हालांकि, उन्होंने कहा है कि वो अपने बयान पर कायम हैं.

उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत ट्रांसलेशन किया गया. मैंने आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल कभी किया ही नहीं, लेकिन जो मैंने कहा है उसमें कोई बदलना नहीं है.

ये भी पढ़ें:  जब लड़के ने किया शशि थरूर को प्रपोज, ये मिला जवाब

राजीव गांधी के हत्यारों को माफ कर दें सोनिया-राहुल : रिटायर्ड जज

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।