Home राष्ट्रीय पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी, दूसरा फरार

पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी, दूसरा फरार

71
0

[object Promise]

आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से झांसी जिले में लूट की घटनायें हो रही थी। इन को गम्भीरता से लेते हुए झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर सदर बाजार और नवाबाद थाना पुलिस की संयुक्त टीम पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में बदमाशों की तलाश कर रही थी। 19 फरवरी की मध्य रात्रि मे पुलिस टीम जब वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान भगवंतपुरा से दिगारा बाइपास के पास पुलिस को बाइक पर सवार दो लोग नज़र आये । पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोका। जिस पर बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबीफायरिंग कर दी। बताते है कि पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा भाग निकला।

फायरिंग बंद होने पर पुलिस घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गई। जहां उसका उपचार कराया जा रहा है। एसएसपी के अनुसार बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी हुई है। पूछतांछ में उसने अपना नाम जयंत प्रताप सिंह निवासी ग्राम कोठी थाना अजीतमल जिला औरैया बताया है। उक्त बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक संगीन अपराधिक मामले दर्ज है। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और 3 खोखा कारतूस, 30 हजार रुपए नकद, दो आधार कार्ड और एक बाइक बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि बदमाश जयंत प्रताप सिंह ने गोविंद चौराहे के पास से देवेन्द्र कुमार निवासी खातीबाबा प्रेमनगर से 40 हजार रुपए की लूट की थी। इसके साथ ही 16 फरवरी को सदर बाजार थाना क्षेत्र से नंदकिशोर निवासी खुशीपुरा नवाबाद की स्कूटी की डिग्गी तोड़कर दो लाख रुपए दस्तावेज चोरी किये थे। दोनों घटनाओं का मामला दर्ज है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।