प्रदूषण पर केजरीवाल और खट्टर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, नहीं दिए सवालों के जवाब
केजरीवाल ने कहा प्रदूषण के मुद्दे पर हरियाणा के सीएम के साथ काफी विस्तार से चर्चा हुई. हमारी सीमाएं भले ही अलग हों लेकिन हवा पर किसी का नियंत्रण नहीं है. आज की चर्चा सार्थक रही ये एक शुरुआत है. इस समस्या से निपटने के लिए हम सभी कदम उठाने को तैयार है. बैठक में प्रदूषण फैलाने वाले तमाम माध्यमों पर चर्चा हुई है.
केजरीवाल ने कहा दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण फैला है लेकिन हवाओं पर किसी का भी जोर नहीं होता. सीएनजी के व्हीकल कैसे लाए जाए, हाई-वे निर्माण समेत तमाम सुझाव पर चर्चा हुई है. टॉप लेवल पर जो कदम उठाने की जरूरत है वो दिल्ली और हरियाणा मिलकर उठाएंगे.
सीएम मनोहर लाल में कहा प्रदूषण की समस्या किसी प्रान्त की नहीं बल्कि सभी की है. ज्वाइंट मीटिंग में पराली समेत जो सुझाव आएं है उन पर चर्चा हुई है. ट्रैफिक पॉल्यूशन, सीएनजी व्हीकल, इंटर स्टेट बसों से फैलने वाले प्रदूषण समेत हर पहलू पर चर्चा हुई है. दिल्ली हमारी राजधानी है और वहां स्मॉग ना हो इसके लिए सभी प्रयास करेंगे.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।