Home राष्ट्रीय प्रदूषण हुआ कम: दिल्लीवालों को मिल सकती है राहत

प्रदूषण हुआ कम: दिल्लीवालों को मिल सकती है राहत

95
0

प्रदूषण हुआ कम: दिल्लीवालों को मिल सकती है राहत

 

 

हवा की गुणवत्ता मंलवार को ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी से बाहर रही और यही रुख अगले दिन भी बरकरार रहा तो निर्माण और ट्रकों के प्रवेश पर रोक जैसे आपात उपाय हटाए जा सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण: रोकथाम और नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने कहा कि यदि प्रदूषण नियंत्रण में रहता है तो वह ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी या श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना की आपातकालीन श्रेणी के तहत किए गए उपाय वापस ले सकता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 था जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. इससे पता चलता है कि इसमें पिछले दिन के मुकाबले मामूली गिरावट आई है. एक प्रमुख घटनाक्रम के तहत केंद्र ने अल्ट्रा क्लीन यूरो छह ग्रेड पेट्रोल और डीजल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अप्रैल 2018 में लाने की घोषणा की.

वायु की गुणवत्ता आपात स्थिति से बाहर रहने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को चंडीगढ़ में मुलाकात की और हाल में छाई धुंध जैसी स्थिति 2018 में नहीं हो इसके लिए ‘सतत प्रयास’ का संकल्प लिया.पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर पर नजर रखने वाले सेंट्रल कंट्रोल रूम फार एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के प्रति घंटा-ग्राफ में भी गिरावट का रूख दर्ज किया गया. शाम सात बजे पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमशः 198 और 307 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया.

केंद्र संचालित निगरानी एजेंसी एसएएफएआर के अनुसार वायु गुणवत्ता सुधर रही है क्योंकि तेज सतही हवाओं से प्रदूषक छंट रहे हैं. इस बीच दिल्ली दमकल विभाग ने दोपहर में करीब एक घंटे आईटीओ स्थित 22 मंजिला विकास मिनार से पानी का छिड़काव किया.

दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘पानी छिड़काव के पहले और बाद में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने प्रदूषण के स्तरों का मापन किया. इस संबंध में रिपोर्ट कल एनजीटी को सौंपी जाएगी.’ वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम सुहाना रहा. अधिकतम तामपान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि मौसम के औसत से एक डिग्री कम है.

सुबह में धुंध की स्थिति बनी रही. इस वजह से सात ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और 47 विलंबित हुईं. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस वर्ष के मौसम के लिए सामान्य है. आर्द्रता का स्तर 95 से 45 प्रतिशत के बीच रहा.

ये भी पढ़ें: गुजरात में चुनाव लड़ने के लिए IPS अधिकारी ने छोड़ी नौकरी

SC-ST कोटा में क्रीमी लेयर: 11 साल पुराने फैसले पर संविधान पीठ करेगी विचार

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।