Home राष्ट्रीय ‘बंधन एक्सप्रेस’ को PM ने हसीना-ममता संग दिखाई हरी झंडी

‘बंधन एक्सप्रेस’ को PM ने हसीना-ममता संग दिखाई हरी झंडी

35
0

‘बंधन एक्सप्रेस’ को PM ने हसीना-ममता संग दिखाई हरी झंडी

 

 

पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ‘कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस’ की गुरुवार को शुरुआत हो गई. पीएम नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती देने के लिए ‘बंधन एक्सप्रेस’ की शुरुआत की गई है. ये ट्रेन फुल एसी है और हर गुरुवार को कोलकाता और खुलना से रवाना होगी. खुलना बांग्लादेश का तीसरा बड़ा शहर है.

तीनों नेताओं ने रेलवे क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश के सहयोग के तहत इंटरनेशनल पैसेंजर रेल टर्मिनल, बांग्लादेश में तीस्ता और भैरव नदी पर रेलवे पुल, कोलकाता स्टेशन पर मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए कस्टम क्लीयरेंस सुविधा का भी शुभारंभ किया.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बंधन एक्सप्रेस से भारत के पड़ोसी देश के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्तों का दायरा बढ़ेगा.

मोदी ने कहा कि डेवलपमेंट और कनेक्टिविटी दोनों एक साथ जुड़े हुए हैं. दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक लिंक्स को मजबूत करने की दिशा में आज हमने कुछ और कदम उठाए हैं. आज हमने दो रेलवे पुलों का भी उद्घाटन किया है. लगभग 100 मिलियन डॉलर की लागत से बने ये पुल बांग्लादेश के रेलवे नेटवर्क को और मजबूत बनाएंगे.

ये भी पढ़ें:  चेन्नई में ‘जया टीवी’ के 21 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।