Home राष्ट्रीय भारत में आ रहे हैं सबसे तेज मोबाइल फ़ोन

भारत में आ रहे हैं सबसे तेज मोबाइल फ़ोन

57
0

भारत में आ रहे हैं सबसे तेज मोबाइल फ़ोन

नई दिल्ली : भारत में रेडमी K20 और रेडमी K20 प्रो के लॉन्च होने में अब बस 4 हफ्ते का समय बाकी रह गया है। इस बात की जानकारी शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने आज ट्विटर पर दी। मनु जैन ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह बॉक्सिंग ग्लव्ज पहने नजर आ रहे हैं। इनपर रेडमी के20 लिखा दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर #रेडमीK20 के ट्रेंड करने की भी जानकारी दी और कहा कि रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो अगले चार हफ्ते में भारतीय बाजार में आ जाएंगे।

भारत में आ रहे हैं सबसे तेज मोबाइल फ़ोन
फिलहाल इन डिवाइसेज की भारत में कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर्स से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इनकी कीमत चीन में रखी गई कीमतों के आस-पास ही रखी जा सकती हैं।

रेडमी K20 और K20 प्रो को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। चीन में रेडमी K20 के 6GB RAM + 64GB वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 20,000 रुपये), 6GB RAM + 128GB वेरियंट की कीमत 2,099 युआन (करीब 21,000 रुपये) और 8GB RAM + 128GB वेरियंट की कीमत 2,599 युआन (करीब 26,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, दूसरी ओर रेडमी K20 Pro स्मार्टफोन की कीमत 6GB RAM + 64GB वेरियंट के लिए 2,499 युआन (लगभग 25,000 रुपये) वहीं 6GB RAM + 128GB वेरियंट की कीमत 2,799 युआन (28,200 रुपये) और 8GB RAM + 128GB वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 30,200 रुपये) रखी गई है।

भारत में आ रहे हैं सबसे तेज मोबाइल फ़ोन

जानें, रेडमी K20 और K20 प्रो की खूबियां

रेडमी K20 प्रो स्मार्टफोन में 6.39 इंच का ऐमोलेड फुल  HD+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम दी गई है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन की स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 91.9 पर्सेंट है। बात की जाए कैमरा सेटअप की तो रेडमी K20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा (48MP+13MP+8MP) सेटअप दिया गया है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

रेडमी K20 प्रो में 4000mAh बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं,रेडमी K20 के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन ‘प्रो’ वेरियंट के जैसे ही हैं, लेकिन प्रोसेसर, रैम और बैटरी के मामले में ये थोड़ा अलग है। रेडमी K20 में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं इसकी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।