Home राष्ट्रीय ममता बनर्जी पर फोन टैपिंग का आरोप, मुकुल रॉय पहुंचे हाईकोर्ट

ममता बनर्जी पर फोन टैपिंग का आरोप, मुकुल रॉय पहुंचे हाईकोर्ट

35
0

ममता बनर्जी पर फोन टैपिंग का आरोप, मुकुल रॉय पहुंचे हाईकोर्ट

 

 

बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कथित तौर पर अपने फोन टैपिंग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और उनकी सरकार कई महीनों से उनका फोन टैप करवा रही है. हालांकि संबंधित जज के कोर्ट में मौजूद न होने की वजह से इस मामले की सुनवाई को 20 नवंबर तक के लिए टाल दिया गया.

रॉय के वकील दुष्यंत सिंह ने कोर्ट को बताया कि पश्चिम बंगाल में कई लोग जो बनर्जी की पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं, उन्होंने भी फोन टैपिंग की आशंका जताई है. याचिका में कहा गया कि इससे पहले भारी उद्योग और लोक उपक्रम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल में कुछ चुने हुए लोगों के फोन टैप किए जा रहे हैं.

रॉय ने इससे पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं फोन पर किसी से बात नहीं कर सकता. मेरे सभी फोन टैप हो रहे हैं. ये गैरकानूनी है. उन्होंने कहा था कि इस वजह से उन्हें व्हाट्सएप से फोन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

बता दें मुकुल राय ने हाल ही में टीएमसी छोड़कर बाजेपी का दामन थामा था. इसके बाद से ही टीएमसी और उनके बीच नोंकझोंक जारी है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को एक रैली के दौरान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कहा था. उन्होंने ममता बनर्जी पर ये आरोप लगाया था कि वो सत्ता का इस्तेमाल अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने में कर रही हैं.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।