ममता बनर्जी पर फोन टैपिंग का आरोप, मुकुल रॉय पहुंचे हाईकोर्ट
रॉय के वकील दुष्यंत सिंह ने कोर्ट को बताया कि पश्चिम बंगाल में कई लोग जो बनर्जी की पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं, उन्होंने भी फोन टैपिंग की आशंका जताई है. याचिका में कहा गया कि इससे पहले भारी उद्योग और लोक उपक्रम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल में कुछ चुने हुए लोगों के फोन टैप किए जा रहे हैं.
रॉय ने इससे पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं फोन पर किसी से बात नहीं कर सकता. मेरे सभी फोन टैप हो रहे हैं. ये गैरकानूनी है. उन्होंने कहा था कि इस वजह से उन्हें व्हाट्सएप से फोन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
बता दें मुकुल राय ने हाल ही में टीएमसी छोड़कर बाजेपी का दामन थामा था. इसके बाद से ही टीएमसी और उनके बीच नोंकझोंक जारी है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को एक रैली के दौरान प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कहा था. उन्होंने ममता बनर्जी पर ये आरोप लगाया था कि वो सत्ता का इस्तेमाल अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने में कर रही हैं.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।