माल्या की प्रॉपर्टी के लिए नहीं मिल रहे खरीदार, छठी बार होगी नीलामी
डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल (कर्नाटक) और डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस के अनुसार, बंद हो चुकी किंगफिशर एअरलाइंस के हेडक्वार्टर किंगफिशर हाउस की नीलामी 19 दिसंबर को की जाएगी. इसके लिए दोपहर 11 से 12 बजे तक समय निश्चित किया गया है. बोली लगाने के इच्छुक व्यक्ति को 50 लाख रुपये इंक्रीमेंटर अमाउंट के तौर पर एडवांस में देना होगा.
विले पार्ले में है प्रॉपर्टी
बता दें कि विजय माल्या की यह प्रॉपर्टी विले पार्ले में स्थित है. इसका कुल एरिया 2400 वर्ग मीटर है. हालांकि, सिर्फ 400 वर्ग मीटर में कंसट्रक्शन हुआ है और 1600 वर्ग मीटर एरिया खाली पड़ा है.पहली बार 150 करोड़ रुपये रखा गया था प्राइस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित 17 बैंकों के कंसोर्टियम ने माल्या की इस प्रॉपर्टी की रिजर्व प्राइस सबसे पहले 150 करोड़ रुपये रखा था. हालांकि, इस दौरान भी खरीदार नहीं मिलने पर इसे 10 फीसदी घटाकर 93.50 करोड़ कर दिया था. दूसरी नीलामी में इसकी कीमत को 135 करोड़, तीसरी नीलामी में 115 करोड़, चौथी नीलामी में 103.50 करोड़ और पांचवी नीलामी में 93.50 करोड़ रुपये रिजर्व पाइस रखी गई है.
हर बार घटा दाम
पांचों बार माल्या की इस संपत्ति को खरीदने के लिए कोई सामने नहीं आया. ऐसे में हर बार रिजर्व प्राइस को घटाया गया है. इस बार इसे 80 करोड़ रुपये रखा है. अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार कोई खरीदार मिल जाएगा.
चौथी बार में बिका था विला
इससे पहले अप्रैल 2017 में इन्हीं 17 बैंकों ने माल्या की गोवा में स्थित किंगफिशर विला को बेचा था. तीन बार की नीलामी में इसके भी खरीदार नहीं मिले थे. चौथी बार की नीलामी में इसे वीकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के मालिक सचिन जोशी ने 73.01 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।