राजनीतिक दलों को अलगाववादियों की भाषा नहीं बोलना चाहिए: नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ
राजनीतिक दल कश्मीर मुद्दे पर अलगाववादियों की भाषा बोल रहे हैं.
गुरु नानक जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में नकवी ने कहा, ‘किसी भी व्यक्ति को और ख़ासकर राजनीतिक दलों को ऐसी कोई बात नहीं बोलनी चाहिए जो देश के खिलाफ काम कर रहे ताकतों के लिए मददगार हो. लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ राजनीतिक दल और कुछ लोग कश्मीर मुद्दे पर अलगाववादियों की भाषा बोल रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा ‘राजनीति’ का नहीं, बल्कि ‘राष्ट्रनीति’ का मुद्दा है.
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा पर हमारी नीति काफी स्पष्ट है. हम राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों पर समझौता नहीं कर सकते.’ नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।