राहुल की बदली हुई छवि से डर हुए हैं पीएम मोदी: शरद पवार
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार और गुजरात सरकार गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिल रही ‘जबर्दस्त प्रतिक्रिया’ से घबरा गई है. पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में पवार ने आरोप लगाया, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी की बदली हुई छवि से डरे हुए हैं.’
बता दें गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी राज्य में प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान उनकी रैली और सभाओं में भीड़ जुट रही है और उनके भाषणों को सुनने के लिए लोग भी जुट रहे हैं.
नोटबंदी और जीएसटी सहित किसानों, युवाओं और दलितों के मुद्दे पर वह बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उनके तेवर भी पहले की तुलना में बदले-बदले दिख रहे हैं. वहीं, बीजेपी उनपर लगातार हमलावर है.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।