Home राष्ट्रीय राहुल, लालू और ममता ने आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई

राहुल, लालू और ममता ने आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई

55
0

राहुल, लालू और ममता ने आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई

 

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने उन्हें शुभकामनाएं दीं एवं उनके लम्बे एवं स्वस्थ जीवन की कामना की.

राहुल ने आडवाणी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा, जन्मदिन की बधाई. आपका दिन बेहतरीन हो. उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें संसद के केन्द्रीय कक्ष में बैठे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल आडवाणी की बात को गंभीरता से सुन रहे हैं.

तृणमूल प्रमुख ममता ने इस अवसर पर ट्वीट कर कहा, लालकृष्ण आडवाणीजी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. उनका स्वस्थ एवं प्रसन्नतापूर्ण लंबा जीवन हो.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने यह नसीहत भी दी कि यदि उनका कोई शिष्य बागी भी हो जाए तो उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए.

लालू ने कहा, आडवाणीजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. यदि कोई शिष्य बागी भी हो जाए तो चिंता नहीं करनी चाहिए. प्रभु आपका आगे का जीवन प्रसन्नतापूर्ण, स्वस्थ, सुदीर्घ और सफल बनायें. पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी का आज 90वां जन्मदिन है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।