Home राष्ट्रीय रेल मंत्री का अधिकारियों को निर्देश, पटरियों की मरम्मत के वक्त ट्रेन...

रेल मंत्री का अधिकारियों को निर्देश, पटरियों की मरम्मत के वक्त ट्रेन ना जाने दें

41
0

रेल मंत्री का अधिकारियों को निर्देश, पटरियों की मरम्मत के वक्त ट्रेन ना जाने दें

 

 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जब
पटरियों की मरम्मत का काम चल रहा हो तब वो किसी के भी अनुरोध पर उस ट्रैक से ट्रेनों को जाने ना दें क्योंकि पटरी की मरम्मत का काम सुरक्षा के लिए ज़रूरी है.

गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि ज़रूरत वाली जगहों पर पुरानी पटरियों की जगह नयी पटरियां डालने का काम रेलवे की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है और अब तक हासिल की गयी सभी नयी पटरियों का इस काम में इस्तेमाल किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने अधिकारियों से कहा कि नयी पटरियां डालने के कारण रेल यातायात के अवरुद्ध होने पर अगर मैं भी ट्रेन को गुज़रने देने के लिए उन्हें फोन करूं तो भी उसे गुज़रने नहीं दिया जाए.’ रेल मंत्री ने कहा कि मंत्रालय का 2017-18 तक पुरानी पटरियों की जगह 4,000-4,500 लंबी नयी पटरियां डालने का लक्ष्य है.

गोयल ने कहा, ‘नयी पटरियां डालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और बजट में इसके लिए कोई रोक नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि 2017-18 रेल इतिहास में ऐसा पहली बार वो समय होगा जब मंत्रालय नयी पटरियां डालने का अपना लक्ष्य पूरा कर लेगा.’

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।