Home राष्ट्रीय रोजाना 50 हजार श्रद्धालु ही करें मां वैष्णो देवी के दर्शन: NGT

रोजाना 50 हजार श्रद्धालु ही करें मां वैष्णो देवी के दर्शन: NGT

40
0

रोजाना 50 हजार श्रद्धालु ही करें मां वैष्णो देवी के दर्शन: NGT

 

 

जम्मू में मां वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सोमवार को अहम फैसला दिया है. एनजीटी ने कहा कि माता के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या को नियंत्रित किया जाए. एनजीटी ने कहा कि रोजाना 50 हजार भक्त ही वैष्णो देवी के दर्शन करें. वहीं, अपने फैसले में एनजीटी ने जम्मू-कटरा के आसपास किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है.

एनजीटी ने श्राइन बोर्ड को 24 नवंबर तक माता के भक्तों के लिए नया रास्ता खोलने का आदेश दिया है. नए रास्ते पर सिर्फ बैटरी कारें और श्रद्धालु चलेंगे. एनजीटी ने कहा, “अगर यात्रा के दौरान 50 हजार से ज्यादा यात्री हो जाएं, तो उन्हें या तो कटरा में ही रोका जाए या फिर उन्हें यात्रा के मुख्य पड़ाव अर्धकुआंरी में ही रोका जाए.”

इसके अलावा एनजीटी ने कटरा में गंदगी करने पर 2000 रुपये जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया है. बता दें कि एनजीटी जम्मू कटरा में धार्मिक पर्यटन के प्रभाव पर नजर बनाए हुए है. इसके लिए श्राइन बोर्ड को ये निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि ‘माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड’ मां वैष्णो देवी भवन और यात्रा से संबंधित सभी सुविधाओं की देख रेख करता है. राज्य के राज्यपाल इसके प्रमुख होते हैं. यहां रोजाना लाखों की संख्या भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं.

गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के कटरा में वैष्‍णो देवी का मंदिर है. यात्रा कटरा में बाण गंगा से शुरू होती है. इसका पहला पड़ाव चरण पादुका, दूसरा पड़ाव अर्धकुआंरी गुफा, तीसरा पड़ाव मां वैष्णो देवी का भवन और चौथा व अंतिम पड़ाव भैरों घाटी है.

ये भी पढ़ें: ईरान-इराक बॉर्डर पर जबर्दस्त भूकंप, अब तक 207 लोगों की मौत, 1700 घायल

राष्ट्रपति की बेटी अब करेंगी एयर इंडिया की ग्राउंड ड्यूटी, ये है वजह

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।